बजरंग बली का सिंदूर मस्तक से कैसे हटाएं?


By Prakhar Pandey12, Feb 2024 08:34 PMnaidunia.com

बजरंग बली

हिंदू धर्म में बजरंग बली की पूजा का खास महत्व होता है। ऐसे में बजरंग बली का सिंदूर मस्तक पर लगाने को लेकर भी कई सारी मान्यताएं है। आइए जानते है कैसे बजरंग बली का सिंदूर मस्तक से हटाएं?

सिंदूर का महत्व

बजरंग बली को सिंदूर चढ़ाने का खास महत्व होता है। बजरंग बली को सिंदूर चढ़ाने से भगवान श्रीराम की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

मंगलवार के दिन

मंगलवार के दिन व्रत रखने वाले जातक को हनुमान जी की सिंदूर से खास पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

मस्तक पर सिंदूर

बजरंग बली के चरणों पर लगे सिंदूर को ही मस्तक पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपको काफी खुशी सकारात्मक महसूस होती है।

जानिए सिंदूर का प्रभाव

बजरंग बली के चरणों से मस्तक पर लगाए हुए सिंदूर का प्रभाव करीब 2 घंटे तक रहता है। इसके बाद आप इसे अपने माथे से हटा सकते है।

कब पोंछे सिंदूर?

गंदे हाथ से सिंदूर छूने के बजाय उसे दो घंटे बाद पोछ देना चाहिए। सिंदूर को फूल से पोछे और गमले में दबा दें। ऐसा करने से दोष नहीं लगेगा।

कपड़े या कागज

मस्तक पर लगे सिंदूर को कपड़े या कागज से न पोछें। कई बार कपड़ा या कागज गलत स्थान पर चला जाता है। इससे दोष भी लग सकता है। ऐसे में मस्तक पर लगे सिंदूर को फूल से पोंछे।

हनुमान जी की पूजा

हनुमान जी की पूजा करने से ग्रह दोष सही रहता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी बाधाएं दूर होती है। साथ ही, श्रीराम की कृपा भी बनी रहती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन कामों को करने से आती है कंगाली