अक्सर चेहरे पर पिंपल्स होने और स्किन की ठीक से देखभाल न करने पर दाग-धब्बे की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है।
अगर आपके चेहरे पर भी दाग-धब्बे हो रहे हैं, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिससे चेहरे के दाग-धब्बे कम करने में मदद मिलेगी।
एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं। रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाने से दाग-धब्बे हल्के होते हैं।
दाग-धब्बों को कम करने के लिए रात को सोने से पहले चेहरे की नारियल तेल से मालिश करें। इससे दाग-धब्बे कम होते हैं।
दाग-धब्बों को कम करने के लिए नींबू के रस में शहद को मिलाकर लगाएं। इसे रूई की मदद से दाग-धब्बों पर लगाएं। फिर 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
दाग-धब्बे हटाने के लिए हल्दी और गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मौजूद नेचुरल एंटीसेप्टिक स्किन पर ग्लो लाता है। हल्दी पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं।
टमाटर के रस में लाइकोपीन पाया जाता है जो स्किन टोन को ठीक करता है। इसके लिए टमाटर के रस को निकालकर दाग-धब्बों पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
नहीं दिखेंगे दाग-धब्बे, बस लगा लें ये चीजें। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com