होली के जिद्दी रंगों को कपड़ों से ऐसे करें साफ


By Prakhar Pandey23, Mar 2024 08:51 AMnaidunia.com

होली का मजा

जब तक जमकर रंग न खेले होली का मजा न होता है। अगर आप भी होली के रंगों को अपने कपड़ों से साफ करना है तो आप इन उपायों को अपना सकते है?

नए कपड़े

होली के दिन शाम में नए कपड़े पहनने का रिवाज होता है। शाम को भी घर आएं मेहमान भी थोड़ी बहुत होली खेलने में आपके कपड़ो को खराब कर देते है।

रंग निकालने का उपाय

रंग निकालने के लिए कई उपाय किए जाते है। होली के जिद्दी रंग सिर्फ डिटर्जेंट से निकाल पाना मुश्किल होता है, ऐसे में कुछ उपायों को करना बेहद जरूरी होता है।

दही

होली के रंगों को छुड़ाने के लिए कपड़ों में गाढ़ी दही डालें और 1 घंटे के लिए धूप में छोड़ दें। इसके बाद साबुन से रगड़कर अच्छे से धो डालें।

कई बार करें उपाय

एक बार में अगर इस उपाय से शानदारा नतीजे ने मिले तो इसका 1 से 2 बार इस्तेमाल अवश्य करें। ऐसा करने से जिद्दी दागों से अवश्य छुटकारा पाया जा सकता है।

सिरका

सिरका के उपायों से आप कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों को दूर भी कर सकते है। दाग वाली जगह पर हल्का सिरका या विनेगर डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। सिरके का इस्तेमाल सिर्फ कॉटन के कपड़ो पर काम आएगा।

नींबू

कपड़ों पर लगाए छोटे-मोटे रंगों के दाग निकालने के नींबू के रस को दाग वाली जगह पर लगा दें। थोड़ी देर बाद इन कपड़ों को गर्म पानी में धो लें। पक्के रंगों को निकालने में नींबू काम न आए तो इसमें समय खराब न करें।

बेकिंग सोडा

दाग-धब्बें हटाने के लिए बेकिंग सोडा की मदद लेनी चाहिए। एक बल्टी पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर कर्लर्ड कपड़ों को इसमें डालें और 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद साबुन से कपड़ों को अच्छे से साफ करें।

अगर आपको होली के रंग साफ करने से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

खराब कोलेस्ट्रॉल बाहर निकालने के लिए पिएं 3 मॉर्निंग ड्रिंक