अक्सर लोगों को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है या कई काम बनते-बनते रह जाते हैं। आइए जानते हैं कि काला जादू का असर कैसे खत्म करें-
वास्तु शास्त्र के अनुसार एक रुपये का सिक्का लें और एक मुट्ठी लें। किसी मंदिर में जाकर अपनी समस्या बता कर किसी कोने में चुपचाप रख दें। ऐसा करने से काला जादू जल्दी खत्म हो जाएगा।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार के दिन घर के मंदिर में चौकी बनाकर किसी कलश में जल भरकर रखें और उस कलश पर केसर से स्वस्तिक। साथ ही, उस पर एक रुपये का सिक्का रखें।
रोजाना शाम के समय पूजा के बाद मुख्य द्वार पर घी का चौमुखी दीपक जलाएं। इस दीपक में एक रुपये का सिक्का डालें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में लाभ होता है।
अपनी जेब में हमेशा मोर पंख के साथ एक रुपये का सिक्का रखना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में नए अवसर मिलते हैं और भाग्य मजबूत होता है।
घर में नियमित रूप से गंगाजल का छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे सुख-शांति का वास होता है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
काला जादू का असर ऐसे खत्म करें। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM