राई और नमक से नजर कैसे उतारे?


By Shivansh Shekhar11, Aug 2024 09:15 AMnaidunia.com

बुरी नजर का जुड़ाव

ज्योतिष की मानें तो बुरी नजर को एक तरह की नकारात्मक ऊर्जा से जोड़ा जा सकता है। यह घर में जब प्रवेश करती है तो घर के लोगों को तकलीफ होने लगती है।

बच्चों पर असर

इसका असर बच्चों के ऊपर भी पड़ता है और पढ़ाई लिखाई पर प्रभाव डालता है। यदि बिजनेस में घाटा या नौकरी में उन्नति न हो तो इसे बुरी नजर से जोड़ते हैं।

बुरी नजर हटाने के उपाय

यदि आपके घर में कोई बच्चा या बुढ़ा बीमार है तो यह बुरी नजर का असर हो सकता है। आइए आज हम आपको इससे निपटने का उपाय बताते हैं।

लाल मिर्च उपाय

यदि आपके बच्चे के ऊपर बुरी नजर लग जाए तो यह आपके बच्चे को परेशान कर सकता है। उसके लिए लाल मिर्च का उपाय कारगर हो सकता है।

करें ये टोटके

इसके लिए आप 7 लाल सूखी मिर्च लें और बच्चे के सिर से 7 बार घुमाएं। इसे घड़ी की सही दिशा में घुमाया जाना चाहिए और आंखें बंद करके नजर उतरने के बारे में सोचें।

राई और नमक से उपाय

एक मुठ्ठी राई लें और साथ मे एक चम्मच नमक रखें। इन दोनों को सिर से सात बार उतारें। उसके बाद घर के किसी गार्डन में जाकर छिपा दें।

सरसों तेल से उपाय

इसके लिए पहले एक रूई की बत्ती लें और फिर उसके बाद सरसों तेल में डूबा लें। रूई को घड़ी की दिशा में 7 बार घुमाएं और इस बत्ती को माचिस से जलाएं।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 3 जगहों पर दान करने वाले हो जाते हैं कंगाल