हल्दी का दाग साफ करना काफी मुश्किल होता है। आज हम आपको बताएंगे कपड़ों से हल्दी के दाग कैसे निकाला जाए।
गर्मी के मौसम में सफेद कपड़े पहनने की सलाह इसलिए दी जाती है। ताकि आपको कम से कम गर्मी लगें। लेकिन कभी-कभी इस दौरान खाना खाते हुए या बनाते हुए हल्दी का दाग रह जाता हैं।
हल्दी का दाग बेहद जिद्दी होता है। ऐसे में इसे हटाने के लिए कई तरकीबों का उपयोग करना पड़ता है। हल्दी का रंग काफी गहरा होता है। ऐसे में जरूरी हैं कि आपको उसे छुड़ाने के आसान टिप्स पता हो।
वाइट विनेगर के इस्तेमाल से भी कपड़ों को साफ रखा जा सकता है। सिरके को लिक्विड सोप के साथ मिक्स करके जिद्दी दाग पर लगाने से जल्द ही दाग से छुटकारा मिलता है।
ठंडे पानी में हल्दी लगे कपड़े को भिगों दो और कुछ देर बाद इसे डिटर्जेंट से धो लें। ठंडे पानी से दागों को धोने से वह हल्के पड़ने लगते है।
टूथपेस्ट भी जिद्दी दागों को हटाने में बेहद बढ़िया माना जाता है। हल्दी या अन्य जिद्दी दागों को हटाने के लिए टूथपेस्ट लगाकर रगड़ने से और सूख जाने पर साफ पानी से धो लेने से यह दाग छूट जाते है।
नींबू को दाग वाली जगह पर रगड़ लें या इसकी बूंदो को दाग पर डाल दें। इसके पश्चात इसे नॉर्मल पानी से साफ करें। ऐसा करने से दाग जल्दी निकल जाते है।
केमिकल डिटर्जेंट के उपयोग से भी हल्दी के जिद्दी दागों को आसानी से निकाला जा सकता है। इन डिटर्जेंट को आप मार्केट से खरीद सकते हैं।