चुटकियों में ऐसे हटाएं कपड़ों का पीलापन


By Ritesh Mishra08, Mar 2025 03:07 PMnaidunia.com

सफेद चमकते हुए कपड़े सभी की पहली पसंद होती है। लेकिन, अक्सर पसीने, धूल और डिटर्जेंट के ज्यादा इस्तेमाल से सफेद कपड़े पीले पड़ जाते हैं। यह देखने में खराब लगते है, जिसके कारण इसे पहनने का मन नहीं होता।

सफेद कपड़ों का पीलापन कैसे दूर करें?

अगर आपके भी सफेद कपड़े पीले पड़ गए हैं, तो इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं। आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे देसी नुस्खे बताएंगे, जिसकी मदद से कपड़ों का पीलापन साफ करने में मदद मिलेगी।

नींबू और बेकिंग सोडा से कपड़े चमकाएं

सफेद कपड़ों से पीलापन दूर करने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें इसके लिए गुनगुने पानी में 1 नींबू का रस और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। पीले पड़े कपड़ों को इसमें 30 मिनट तक भिगोकर रखें। फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें और धूप में सुखाएं।

कपड़े चमकाने के लिए सिरका और नमक

कपड़ों को चमकाने के लिए सिरका और नमक कारगर है। इसके लिए 1 कप सिरके में 2 चम्मच नमक मिलाएं। अब इस घोल में कपड़ों को 20-30 मिनट तक भिगोकर रखें। फिर नॉर्मल पानी से धोकर धूप में सुखाएं।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिटर्जेंट

कपड़ों को पहले की तरह चमकाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 2 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड और 1 चम्मच डिटर्जेंट मिलाएं। इस घोल को 1 बाल्टी पानी में डालें और कपड़े भिगो दें। फिर 30 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें।

दूध और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

दूध में मौजूद प्राकृतिक तत्व कपड़ों की चमक को बनाए रखते हैं। बेकिंग सोडा दाग और पीलापन हटाने में मदद करता है। गुनगुने दूध में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। कपड़ों को इसमें 1 घंटे के लिए भिगोकर रखें। फिर ठंडे पानी से धो लें और सूखने दें।

डिटर्जेंट में नींबू के छिलके मिलाएं

कपड़ों को चमकाने के लिए डिटर्जेंट में नींबू के छिलके मिलाकर धो सकते हैं। इसके लिए डिटर्जेंट वाले पानी में नींबू के छिलके डालें। अब इन कपड़ों को 30 मिनट के लिए भिगोकर रखें। फिर अच्छी तरह धोकर धूप में सुखा लें।

चुटकियों में ऐसे हटाएं कपड़ों का पीलापन। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

सहरी में इन 3 चीजों का करें सेवन, इफ्तार तक नहीं लगेगी भूख और प्यास