सूखी तुलसी हरी कैसे करें?


By Arbaaj20, Mar 2024 04:54 AMnaidunia.com

सूखती तुलसी

कई लोगों के घर में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगता है, लेकिन उसको बचाया जा सकता है। तुलसी को हरी करने के लिए थोड़ी देखभाल करनी होगी।

ऐसे करें हरी-भरी

किसी भी चीज की सही से देखभाल करने से ही लंबे समय तक चलता है। ऐसे में तुलसी का पौधा शुभ माना जाता है इसका सूखना अशुभ संकेतों की ओर इशारा करता है। आइए जानते हैं कि तुलसी को कैसा हरी करे।

हल्दी डालें

अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगा है, तो हर 5 दिन बाद तुलसी के पौधे में 1 चम्मच हल्दी पाउडर डालें।

नीम की पत्तियों का पानी डालें

कई बार इंफेक्शन होने के कारण भी पौधा खराब होने लगता है। ऐसी स्थिति में आप पौधे में नीम की पत्तियों का पानी डालें। इसके लिए पानी में नीम की पत्तियों को रखकर उबाल लें।

मिट्टी में रेत मिलाएं

सूखी हुई तुलसी को फिर से हरा-भरा करने के लिए मिट्टी में कम से कम 30% प्रतिशत रेत मिलाएं। रेत मिलाने से पौधे हरा होता है।

गोबर का खाद डालें

गोबर का खाद डालने से भी पौधे में जान आ सकती है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी में गीली खाद न हो। खाद को पहले सूखा लें फिर तुलसी में डाल सकते है।

खिल जाएगा पौधा

अगर आप इन उपायों को फॉलो करते है, तो आपका सूखता हुआ तुलसी का पवित्र पौधा फिर से हरा हो सकता है।

तुलसी का पौधा पवित्र होता है इसलिए इसको हरा-भरा रखना चाहिए। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शरीफा के 2 पत्ते चबाने के 4 फायदे