सर्दियों में बाइक चलाना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि हवा के कारण शरीर को तेज ठंड महसूस होती है। जैकेट पहनने के बाद भी सीने में ठंड लगती है।
अगर आप रोजाना बाइक से ऑफिस जाते है, तो सुबह-शाम ठंड से जरूर परेशान होते होंगे। ऐसे में आपके पास कुछ तरकीबें होनी चाहिए, जो ठंड से बचाव करें।
जब भी ठंड के समय में बाइक लेकर घर से निकले, तो साथ में 2 चीजें जरूर कैरी करें। 2 चीजें आपको ठंडी हवा से काफी हद तक बचा सकते है।
सीने में ठंडी हवा को रोकने के लिए जैकेट की चैन को खोलकर उसमें डबल लेयर का अखबार रखें फिर चैन को बंद कर दें। ऐसा करने से सीने में ठंडी हवा नहीं लगेगी।
बाइक चलते समय लगने वाली ठंड को रोकने के लिए दूसरी चीज बबल पॉलिथीन है। अखबार की तरह ही आप इसका इस्तेमाल जैकेट खोलकर अंदर रख सकते है। इसकी लेयर अखबार से मोटी होती है।
जो लोग सुबह बाइक से ऑफिस और कॉलेज जाते हैं उनके लिए ये दोनों ही उपाय रामबाण से कम नहीं है। आप अखबार या बबल पॉलिथीन दोनों में से किसी का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।
अक्सर बाइक चलाते समय सबसे ज्यादा किसी शरीर के हिस्से में ठंड लगती है, तो वो सीना है। इसलिए, सीने में लगने वाली हवा को रोकना चाहिए।