हिचकी रोकने के लिए क्या करना चाहिए?


By Arbaaj27, Feb 2025 10:00 AMnaidunia.com

हिचकी आना एक आम बात है, लेकिन बार-बार हिचकी आने इंसान कोई काम सही से कर नहीं पाता है। आइए जानते हैं कि हिचकी रोकने के लिए क्या करना चाहिए?

हिचकी रोकने के उपाय

अगर आप बार-बार हिचकी आने की समस्या से परेशान रहते हैं, तो इसे रोकने के लिए 5 घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं।

थोड़े समय के लिए सांस रोके

हिचकी आने पर थोड़े समय के लिए अपनी सांस रोकने की कोशिश करें। ऐसा करने से यह आपके डायाफ्राम, हिचकी के लिए जिम्मेदार मांसपेशी को रीसेट करने में मदद कर सकता है।

बर्फ का इस्तेमाल करें

हिचकी रोकने के लिए बर्फ का टुकड़ा चूसें। मुंह और गले में ठंड का एहसास वेगस नर्व को बढ़ावा देने और हिचकी आने से रोकने में मदद मिल सकती है।

मसालेदार खाना न खाएं

कई बार मसालेदार भोजन करने से भी हिचकी की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए, इस दौरान मसालेदार भोजन करने से परहेज करें।

घुटनों को छाती तक खींचे

हिचकी रोकने के लिए घुटनों को अपनी छाती तक खींचे और आगे की झुकें। ऐसा करने से हिचकी की परेशानी दूर हो सकती है।

शहद का सेवन करें

बार-बार हिचकी की परेशानी होती है, तो आप शहद का सेवन कर सकते हैं। इससे आपकी हिचकी रुक सकती है। दरअसल, शहद खाने से नर्वस सिस्टम सही रहता है।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Fatty Liver को हल्के में लेना पड़ेगा भारी, ऐसे करें बचाव