डिजिटल एरा में किसी के लिए भी फोने और अन्य गैजेट्स से दूरी बना पाना मुश्किल है। आइए जानते है मोबाइल की लत से बच्चों को कैसे बचाएं?
गैजेट्स के बिना आज के टाइम में लोगों का जीवन को सोच पाना भी मुश्किल है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि इसके जरूरत से ज्यादा उपयोग करने से आपकी इसकी लत भी लग जाती है।
बच्चे को बिजी रखने के चक्कर में बचपन में मां-बाप उन्हें अक्सर हाथ में मोबाइल देते हैं। इस खतरनाक तल की शुरूआत इसी प्रकार होती है।
मोबाइल का नशा कैफीन के नशे से कम नहीं होता है। नन्हें हाथों और दिमाग में मोबाइल ऐसा बसता हैं कि वो इसके एडिक्ट हो जाते है।
अगर बच्चे को फोन की लत लग जाए तो 1 से 3 साल तक की उम्र में ही इसे छुड़ाने के लिए सही कदम उठा लेना चाहिए। समय रहते सहीं कदम उठाने से बच्चे की फोन की लत छुड़ाई जा सकती हैं।
बच्चे कम उम्र में मोबाइल चलाना न सीख लें, इस बात का खास ख्याल रखें। अपने फोन के हर एप्प में पैरेंटल लॉक लगाएं जिससे बच्चा न खोल पाएं।
बचपन में बच्चों के सामने कम से कम फोन का उपयोग करें। बचपन से ही बच्चों को ऐसा महसूस कराने की कोशिश करें कि फोन के अलावा भी बाहरी जिंदगी बेहद खूबसूरत हैं।
बच्चे अगर फोन देखते भीहैं तो उन्हें मोबाइल के दुष्प्रभाव बताने वाला कार्टून वीडियो दिखाएं। इससे उनमें फोन को लेकर जागरूकता बताए।