मोबाइल की लत से बच्चों को कैसे बचाएं?


By Prakhar Pandey12, Aug 2023 04:24 PMnaidunia.com

डिजिटल एरा

डिजिटल एरा में किसी के लिए भी फोने और अन्य गैजेट्स से दूरी बना पाना मुश्किल है। आइए जानते है मोबाइल की लत से बच्चों को कैसे बचाएं?

गैजेट्स

गैजेट्स के बिना आज के टाइम में लोगों का जीवन को सोच पाना भी मुश्किल है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि इसके जरूरत से ज्यादा उपयोग करने से आपकी इसकी लत भी लग जाती है।

लत

बच्चे को बिजी रखने के चक्कर में बचपन में मां-बाप उन्हें अक्सर हाथ में मोबाइल देते हैं। इस खतरनाक तल की शुरूआत इसी प्रकार होती है।

नशा

मोबाइल का नशा कैफीन के नशे से कम नहीं होता है। नन्हें हाथों और दिमाग में मोबाइल ऐसा बसता हैं कि वो इसके एडिक्ट हो जाते है।

सही कदम

अगर बच्चे को फोन की लत लग जाए तो 1 से 3 साल तक की उम्र में ही इसे छुड़ाने के लिए सही कदम उठा लेना चाहिए। समय रहते सहीं कदम उठाने से बच्चे की फोन की लत छुड़ाई जा सकती हैं।

पैरेंटल लॉक

बच्चे कम उम्र में मोबाइल चलाना न सीख लें, इस बात का खास ख्याल रखें। अपने फोन के हर एप्प में पैरेंटल लॉक लगाएं जिससे बच्चा न खोल पाएं।

बचपन

बचपन में बच्चों के सामने कम से कम फोन का उपयोग करें। बचपन से ही बच्चों को ऐसा महसूस कराने की कोशिश करें कि फोन के अलावा भी बाहरी जिंदगी बेहद खूबसूरत हैं।

जागरूक बनाएं

बच्चे अगर फोन देखते भीहैं तो उन्हें मोबाइल के दुष्प्रभाव बताने वाला कार्टून वीडियो दिखाएं। इससे उनमें फोन को लेकर जागरूकता बताए।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बच्चों को दस्त होने पर खिलाएं ये असरदार फूड्स