Tanning दूर करने के लिए बेसन कैसे इस्तेमाल करें?


By Ram Janam Chauhan02, May 2025 02:52 PMnaidunia.com

अक्सर गर्मियों के मौसम में लोग हाफ कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में त्वचा पर टैनिंग की समस्या होना आम है। अगर आप इसे कम करना चाहते हैं, तो बेसन को ऐसे इस्तेमाल करना सही हो सकता है।

बेसन के फायदे

बेसन में प्रोटीन, फाइबर और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो त्वचा से टैनिंग की समस्या को दूर करने में मददगार हो सकता है।

बेसन और दही इस्तेमाल करें

टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए बेसन में दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद साफ कर लें।

बेसन और हल्दी इस्तेमाल करें

हल्दी कई प्रकार की एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है, जो टैनिंग में कारगर है। ऐसे में इसे बेसन में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लगाना फायदेमंद हो सकता है।

बेसन और नींबू इस्तेमाल करें

नींबू में विटामिन मौजूद होता है, जो टैनिंग को कम करने में मददगार है। ऐसे में बेसन और नींबू को मिलाकर पेस्ट तैयार कर त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद पानी से साफ कर लें।

कितनी बार करें उपाय

इन उपायों को हफ्तों में 2-3 बार करना फायदेमंद हो सकता है। ध्यान रखें ज्यादा करने से त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है।

डॉक्टर से परामर्श लें

अगर आपको किसी भी नुस्खे से समस्या या एलर्जी है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

अचानक बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम से कैसे बचें?