Diabetes के मरीज शुगर क्रेविंग कैसे कंट्रोल करें?


By Ram Janam Chauhan09, Dec 2024 05:38 PMnaidunia.com

मीठा सभी को पंसद होता है, लेकिन शुगर के मरीजों को मीठा खाना मना होता है। ऐसे में आप को मीठा खाने का मन करता है, तो इन टिप्स को अपनाकर शुगर क्रेविंग कंट्रोल कर सकते हैं।

फाइबर से भरपूर डाइट लें

डाइट में फाइबर से भरपूर आहर शामिल करें जैसे सलाद, साबुत अनाज और ओट्स, इससे पेट भरा हुआ रहेगा। जिसकी वजह से शुगर क्रेविंग नहीं होगी।

खाएं ये फल

अगर आपको मीठा खाने का मन करे, तो सेब, जामुन, नाशपाती और स्ट्रॉबेरी जैसी मीठे फलों का सेवन कर सकते हैं।

भरपूर पानी पिएं

जब भी आपको मीठा खाने का मन करें, एक गिलास पानी पिएं। ऐसा करने से पेट भरा हुआ रहेगा और क्रेविंग की इच्छा नहीं होगी।

छोटे मील्स खाएं

एक बार में पूरा खाना खाने की बजाय, इसे 5-6 छोटे-छोटे टुकड़ों में खाएं। ऐसा करने से मीठा खाने की कम इच्छा होती है।

एक्सरसाइज कर सकते हैं

रोजाना एक्सरसाइज करने से शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद मिलती है। साथ ही, शुगर क्रेविंग भी शांत होती है।

प्रोटीन डाइट लें

शुगर क्रेविंग कम करने के लिए बादाम, दही और मूंगफली जैसे प्रोटीन युक्त फूड्स का सेवन कर सकते हैं, इससे भूख शांत और पेट लंबे समय तक भरा रहता है।

मसालेदार चीजें खा सकते हैं

जब भी मीठा खाने का मन करे, तो भुना हुआ चना, नमकीन, मूंगफली और हेल्दी स्पाइसी स्नैक्स जैसी मसालेदार चीजें खा सकते हैं।

इन टिप्स को फॉलो कर शुगर क्रेविंग कंट्रोल कर सकते हैं। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

जिमीकंद खाने से दूर होंगी 5 समस्याएं