बालों को स्ट्रेट करने के घरेलू तरीके जानें


By Arbaaj2023-05-02, 15:42 ISTnaidunia.com

बालों की देखभाल

आजकल बालों की देखभाल करना काफी मुश्किल है। आमतौर पर लोगों स्ट्रेट बाल रखने का शौक होता है।

पार्लर

अक्सर लोग बालों को स्ट्रेट करने के लिए पार्लर में जाते है जो नुकसानदायक भी हो सकता है। पार्लर में बालों को स्ट्रेट करने के लिए कई केमिकल का इस्तेमाल होता है।

घरेलू नुस्खे

बिना पार्लर और केमिकल प्रोडक्ट्स के भी बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है। आइए बालों को स्ट्रेट करने वाले घरेलू नुस्खों को जानते है।

गर्म तेल और एलोवेरा

गर्म तेल और एलोवेरा को मिलाकर उसका मास्क बनाएं और लगभग 30-40 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। ऐसा करने से हेयर स्ट्रेट और शाइन करते है।

दूध और शहद

दूध और शहद को अच्छे से मिलाएं और फिर बालों की जड़ो तक लगाएं। इस नुस्खे को सप्ताह में कम से कम दो बार करें।

विनेगर और पानी

एक मग पानी में थोड़ा सा विनेगर मिक्स कर बालों को धो लें।इससे बाल स्ट्रेट होने के साथ चमकने भी लगेंगे।

केला, पपीता और शहद

पपीता और पक्के केला को एक बाउल में मैश लें और फिर 1-2 चम्मच शहद में मिलाकर बालों में लगाएं। थोड़ी देर बाद बालों को शैंपू कर लें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ऐश्वर्या रॉय इंडियन आउटफिट्स में लगती हैं अप्सरा