होली खेलने से पहले कर लें ये काम, जिद्दी से जिद्दी रंग भी निकल जाएगा


By Ritesh Mishra12, Mar 2025 10:58 AMnaidunia.com

होली का त्योहार रंगों के बिना अधूरा है। इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर यह त्योहार मनाते हैं। कई बार यह रंग इतने पक्के होते हैं कि छूटने का नाम ही नहीं लेते हैं।

होली के लिए स्किन केयर टिप्स

होली से पहले अगर आप भी कुछ उपाय कर लें, तो इन जिद्दी रंगों को आप आपने स्किन और बालों से आसानी से हटा सकते हैं। चलिए जानते हैं होली खेलने से पहले क्या उपाय करने चाहिए?

चेहरे और शरीर पर लगाएं नारियल का तेल

होली खेलने से पहले चेहरे, हाथों, पैरों और गर्दन पर नारियल का तेल अच्छी तरह से लगाएं। इससे रंग स्किन में नहीं चिपकेगा और आसानी से निकल जाएगा।

बालों में तेल लगाएं

होली खेलने से पहले बालों में जैतून या नारियल का तेल जरूर लगाएं। इससे रंग बालों में अंदर तक नहीं जाएगा और शैंपू करने पर आसानी से साफ हो जाएगा। आप चाहें तो बालों को स्कार्फ या कैप से भी कवर कर सकते हैं।

शरीर पर मॉइस्चराइजर लगाएं

होली के रंग त्वचा में चिपककर ड्राईनेस बढ़ा सकते हैं। इससे बचने के लिए हैवी मॉइस्चराइजर या बॉडी लोशन लगाएं, ताकि रंग शरीर से जल्दी छूट जाए।

फुल स्लीव कपड़े पहने

होली खेलने के लिए हमेशा गहरे रंग के और पूरी बाजू वाले कपड़े पहनें। इससे रंग आपकी स्किन पर सीधे नहीं लगेगा और उसे छुड़ाने में आसानी होगी।

ऐसे करें आंखों और होंठों की देखभाल

आंखों के आसपास कोल्ड क्रीम या ऑयल लगाएं ताकि रंग वहां न जम पाए। अगर आप लेंस पहनते हैं, तो होली के दिन चश्मा पहनना बेहतर रहेगा।

होली खेलने से पहले कर लें ये काम, जिद्दी से जिद्दी रंग भी निकल जाएगा। इसी तरह लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढते रहें naidunia.com

मुल्तानी मिट्टी से कालापन कैसे दूर करें?