तुलसी की मंजीर को बचाने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय


By Shivansh Shekhar04, Nov 2023 05:15 PMnaidunia.com

तुलसी का पत्ता

सनातन शास्त्रों और पुराणों में यह बताया गया है कि भगवान श्री और उनके पुत्र गणेश को तुलसी का पत्ता अर्पित करना शुभ होता है।

भगवान शिव को मंजरी

लेकिन आप शंकर भगवान को तुलसी की मंजरी अर्पित कर सकते हैं। इस मंजरी को चढ़ाने से आपको पारिवारिक सुख और लाभ मिलेगा।

दूध में मंजरी मिलाकर

यदि किसी इंसान की जीवन में प्रेम की कमी है तो ऐसे व्यक्ति को भगवान शिव पर दूध के साथ मंजरी मिलाकर अर्पित करना चाहिए।

गंगाजल में मंजरी

गंगाजल को शुद्ध माना जाता है। ऐसे में गंगाजल में मंजरी मिलाकर रखें और तुलसी की मंजरी घर से नकारात्मक ऊर्जा मिटाने में लाभकारी होता है।

हफ्ते में 2 बार

इसलिए किसी भी शुभ दिन पर गंगाजल में मंजरी मिलाकर रख लें और हफ्ते में 2 बार दिन इसे घर में छिड़क लें।

हफ्ते में 2 बार

इसलिए किसी भी शुभ दिन पर गंगाजल में मंजरी मिलाकर रख लें और हफ्ते में 2 बार दिन इसे घर में छिड़क लें।

निगेटिव ऊर्जा दूर

ऐसा करने से आपके घर से नेगेटिव ऊर्जा दूर हो जाएगी और पूरे घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगेगा।

लाल कपड़े में मिलाकर

तुलसी की मंजरी लाल कपड़े में मिलाकर रखें। फिर तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर अपने घर के उस स्थान पर रखें जहां धन हो।

शुक्रवार को उपाय

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को तुलसी की मंजरी अर्पित करनी चाहिए। इससे आपके घर के अंदर पैसों की बरसात होगी।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Vastu Tips: घर में किधर होनी चाहिए खिड़की? जानें