Blood Sugar कंट्रोल के लिए करें लौंग और दालचीनी का सेवन


By Arbaaj05, Apr 2025 11:51 AMnaidunia.com

लौंग और दालचीनी में मौजूद तत्व हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं। आइए जानते हैं कि शुगर कंट्रोल के लिए लौंग और दालचीनी का सेवन कैसे करें?

ब्लड शुगर

शरीर में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ना नुकसानदायक होता है। शुगर लेवल बढ़ने से शरीर के कई अंगों पर बुरा असर पड़ता है। डॉक्टर शुगर कंट्रोल में रखने की सलाह देते हैं।

लौंग और दालचीनी

ये दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर होते है। दालचीनी में सिनेमैल्डिहाइड बायोएक्टिव कंपाउंड होते हैं। वहीं लौंग में मैग्नीशियम, आयरन, जिंक, कैल्शियम, थियामिन, सोडियम और पोटैशियम होता है।

एंटी-ऑक्सीडेंट कंपाउंड

लौंग और दालचीनी में एंटी-ऑक्सीडेंट कंपाउंड पाए जाते हैं, जिसकी वजह से हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

दालचीनी और लौंग में एंटी-इंफ्लेमेटरी

लौंग और दालचीनी में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण भी होते हैं, जो डायबिटीज के मरीजों में सूजन को कंट्रोल करने में सहायता करते हैं।

दालचीनी और लौंग का पानी पिएं

लौंग और दालचीनी का इस्तेमाल करने के लिए आप इसका पानी बनाकर डाइट में शामिल कर सकते हैं। लौंग और दालचीनी का पानी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

पानी बनाने का तरीका

पैन में 2 कप पानी, लौंग और दालचीनी डालकर धीमी आंच पर उबालें। पानी आधा होने पर गैस बंद कर लें और छानकर पिएं।

लौंग और दालचीनी का पानी पीने से शुगर कंट्रोल में रहता है। लेकिन साथ ही, खानपान का भी ध्यान रखें। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये सीड्स, नसों में भर देते हैं जान