डायबिटीज के रोगी पिएं मेथी का पानी, नहीं बढ़ेगा शुगर


By Arbaaj07, Aug 2024 12:32 PMnaidunia.com

डायबिटीज होने पर व्यक्ति को खानपान का ध्यान रखना पड़ता है। ऐसी चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है, इसमें फाइबर पाया जाता है और इंसुलिन को बढ़ा सकता हो।

मेथी का पानी

मेथी दाना सेहत के लिए रामबाण माना जाता है। इसके बीज का पानी पीने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं। आइए जानते है कि मेथी का पानी डायबिटीज में कैसे पीना चाहिए।

ऐसे बनाएं मेथी पानी

इसको बनाने के लिए 100 gm मेथी का दाना और 1 गिलास पानी लें। रात को सोने से पहले 1 गिलास पानी में मेथी दाना डालकर छोड़े दें।

खाली पेट पिएं

सुबह उठाने के बाद मेथी दाना पानी को छानकर उसका सेवन खाली पेट करें। खाली पेट मेथी दाना पानी पीना अधिक फायदेमंद होता है।

उबालकर पिएं पानी

इसके अलावा आप मेथी दाना का पानी उबालकर भी पी सकते है। इसके लिए 1 पैन में पानी और मेथी दाना डालकर उबाल लें। पानी का रंग बदलने के बाद उसे हल्का ठंडा करके पिएं।

मेथी दाना पोषक तत्व

मेथी दाने में फाइबर, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम, जिंक, फॉस्फोरस, फॉलिक एसिड और विटामिन्स पाए जाते हैं।

ज्यादा न पिएं

किसी भी चीज का अधिक सेवन नुकसानदायक साबित होता है। इसलिए, डायबिटीज के रोगी 1 गिलास से अधिक मेथी दाना का पानी न पिएं।

हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मोटापा कम करने के लिए इलायची कैसे खाएं?