लटकी स्किन को कहे बाय-बाय, चेहरे पर कसावट के लिए लगाएं ये चीजें


By Ritesh Mishra10, Jan 2025 12:13 PMnaidunia.com

आज के समय में खराब खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के कारण कई बार लोग समय से पहले ही बूढ़े दिखने लगते हैं। इसके अलावा भी बढ़ते उम्र, तनाव ज्यादा लेना और सूरज की हानिकारक किरणों के स्किन ढीली होने लगती है।

ढीली स्किन में कसाव कैसे लाएं?

ढीली स्किन को टाइट और जवान दिखाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट लगाते हैं। लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। आज हम इस लेख में कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे ढीली स्किन में कसावट आ सकती है।

टाइट स्किन के लिए एलोवेरा

एलोवेरा हमारी स्किन को टाइट करने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन में लचीलापन बढ़ता है।

स्किन टाइटनिंग के लिए एलोवेरा का उपयोग

इसके लिए आप ताजे एलोवेरा के जेल को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से फेस को वॉश करें। इसे रोजाना करने से स्किन में कसावट आएगी।

टाइट स्किन के लिए दही और शहद

स्किन में कसावट लाने के लिए दही और शहद का मिश्रण काफी फायदेमंद हो सकता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को नरम बनाता है, वहीं शहद स्किन को टाइट कर जवां बनाता है।

टाइट स्किन के लिए दही और शहद उपयोग

इसको बनाने के लिए एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद को अच्छे से मिला लें। अब इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर छोड़ दें, फिर चेहरे को धो लें। इसे नियमित रूप से करने से स्किन में कसावट आती है।

त्वचा में कसावट लाने के लिए संतरा

संतरा में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो स्किन को ताजगी और टाइट करने में मदद करता है। यह स्किन में कोलेजन को बढ़ाता है, जो जिससे स्किन लचीली और सख्त रहती है।

टाइट स्किन के लिए ताजे संतरे का उपयोग

इसके लिए ताजा संतरे के रस को निकालकर उसे चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धोए। इसे नियमित करने से फर्क दिखने लगेगा।

इस तरह आप भी लटकी स्किन को बाय-बाय कह सकती हैं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

बच्चों के दांतों में नहीं लगेंगे कीड़े, सिखाएं ये 5 आदतें