ड्राई स्किन की समस्या बेहद आम बात हैं। आज हम आपको बताएंगे कि स्किन ड्राईनेस से छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में।
दिन में कम से कम दो बार फेसवॉश यूज करना चाहिए। ध्यान रखें कि आपके द्वारा प्रयोग किए जाने वाला फेस वॉश केमिकल फ्री हो और हर्बल हो।
शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में पानी बेहद मददगार माना जाता हैं। ऐसे में रोज 3-3.5 लीटर पानी पीने से आपकी शरीर स्वस्थ रहेगी और स्किन भी चमकदार बनेगी।
सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने के कई फायदे होते हैं। सुबह नींबू पानी पीने से शरीर के साथ-साथ आपकी स्किन भी बेजान और रुखी नहीं होगी।
मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन को चमकदार बनाने के लिए बेहद उपयोगी मानी जाती हैं। इसके उपयोग से भी आप स्किन की ड्राईनेस से छुटकारा पा सकते हैं।
फेस के लिए एलोवेरा काफी बढ़िया माना जाता हैं। इसके उपयोग से आपकी स्किन हाइड्रेट होती हैं और पिंपल के दाग भी कम होते हैं।
हल्दी वाले दूध में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। हल्दी वाले दूध के सेवन से स्किन चमकदार होती हैं साथ ही मुहांसे और निशान भी दूर होते हैं।
मॉइश्चराइजर के प्रयोग से भी आप अपने स्किन की ड्राईनेस को दूर कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आपका मॉइश्चराइजर हर्बल गुण भी रखता हो।