Skin Care: तुलसी रखे त्वचा को जवां, लाए जादुई निखार, ऐसे करें इस्तेमाल


By Ravindra Soni2023-05-06, 06:48 ISTnaidunia.com

गुणों का खजाना

तुलसी गुणों का खजाना है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। आयुर्वेद में बहुत से रोगों के उपचार में तुलसी का प्रयोग लाभकारी बताया है। यह त्वचा के दाग-धब्बे दूर कर निखार लाने में भी सहायक है।

त्वचा में लाए चमक

तुलसी का पेस्ट बनाएं। उसमें ओट्स मिक्स करें। इसमें एक चम्मच शहद और हल्दी मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें। 15 मिनट लगा रहने दें। फिर चेहरा धो लें।

टोनर के रूप में इस्तेमाल

तुलसी पत्तियों को धोकर साफ पानी में उबालें। ठंडा होने के बाद इसे स्प्रे बोतल में रख लें। फेसवाश के बाद इसका नियमित इस्तेमाल करें। स्किन ग्लो बढ़ेगा और डेड स्किन की समस्या दूर होगी।

स्किन क्लींजर

तुलसी की पत्तियां पीसकर इसमें आधा-आधा चम्मच चंदन व संतरे के छिलके का पाउडर और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट पर 15 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद धो लें। यह स्किन के पोर्स को क्लीन करता है।

मुंहासों की समस्या दूर करे

तुलसी और नीम की ताजा पत्तियां लेकर पीस लें। आधा चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाएं। फिर गुनगुने पानी से धो लें। नियमित इस्तेमाल पर मुंहासों की समस्या दूर हो जाएगी।

त्वचा का रूखापन दूर करे

तुलसी पेस्ट के इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन दूर होता है। तुलसी त्वचा की साधारण एलर्जी में भी राहत देती है। इसके प्रयोग से डैमेज्ड स्किन हील होती है।

बुध के उदय से इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ