नीम से बवासीर का इलाज कैसे करें?


By Arbaaj11, Jul 2024 03:00 PMnaidunia.com

नीम औषधीय गुणों से प्रचुर होता है, जो शारीरिक समस्याओं में लाभकारी माना जाता है। नीम का इस्तेमाल बवासीर की समस्या में भी किया जा सकता है।

बवासीर की समस्या

गलत खानपान के कारण लोग बवासीर के शिकार हो जाते हैं। बवासीर होने पर असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है।

नीम से बवासीर का इलाज

नीम से इस समस्या का इलाज किया जा सकता है, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरस जैसे गुण मौजूद होते हैं।

नीम के पत्ते और फूल

बवासीर की समस्या होने पर नीम के पत्ते और फूल होने ही फायदेमंद होते है। इनका इस्तेमाल करके बवासीर को ठीक किया जा सकता है।

नीम का लेप

नीम की पत्तियों को पीसकर लेप बनाएं और लेप को प्रभावित स्थान पर लगाएं। इससे मस्से की समस्या दूर हो सकती है।

तेल लगाएं

बवासीर की समस्या में नीम का तेल भी कारगर साबित होता है। इसके लिए मस्से वाली जगह कॉटन की मदद से नीम का तेल लगाएं।

नीम का रस

नीम की पत्तियों को कूटकर रस निकलें। अब इस रस को बवासीर वाली जगह पर नियमित रूप से लगाएं। ऐसा करने से बवासीर के दर्द से राहत मिल सकती है।

डॉक्टर से सलाह लें

अगर किसी व्यक्ति को बवासीर का भयंकर दर्द होता है, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा खान पान से परहेज करना चाहिए।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बरसात में कच्चा प्याज खाने के 4 अद्भुत फायदे