पीले दांतों को चुटकियों में चमका देंगे ये फल


By Ritesh Mishra14, Mar 2025 02:06 PMnaidunia.com

दांतों का ठीक से ख्याल न रखने और गलत खानपान की आदतों के कारण दांतों में पीलेपन की समस्या का सामना करना पड़ता है।

दांतों के लिए कौन सा फल सबसे अच्छा है?

अगर आप भी पीले दांतों से परेशान हैं, तो ऐसे में आज हम इस लेख में आपको दो ऐसे फलों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें दांतों पर रगड़ने से पीलापन की समस्या कम होती है।

केले के छिलके से दांत सफेद कैसे करें?

दांतों को चमकाने के लिए एक पका हुआ केला लें और उसका छिलका उतारें। अब इसके अंदर वाले सफेद हिस्से को दांतों पर 2-3 मिनट तक रगड़ें। फिर 5 मिनट तक छोड़ दें और ब्रश कर लें।

केले के छिलके दांत पर रगड़ने के फायदे

केले के छिलके में पोटैशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम होता है, जो दांतों के दाग हटाने में मदद करता है। यह नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है।

नींबू और बेकिंग सोडा से दांत चमकाएं

दांतों को चमकाने के लिए आधे नींबू का रस लें और उसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इस पेस्ट को ब्रश की मदद से दांतों पर हल्के-हल्के रगड़ें। फिर 1-2 मिनट बाद कुल्ला कर लें।

नींबू और बेकिंग सोडा के फायदे

नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो दांतों की गंदगी साफ करता है। बेकिंग सोडा प्लाक हटाकर सफेदी बढ़ाता है।

नारियल तेल से ऑयल पुलिंग करें

पीले दांतों को चमकाने के लिए 1 चम्मच शुद्ध नारियल तेल को 5-10 मिनट तक मुंह में घुमाएं। फिर कुल्ला कर लें और ब्रश कर लें।

यह दांतों से बैक्टीरिया हटाकर नेचुरल व्हाइटनिंग देता है। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

होंठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें?