खीरे के छिलके का ऐसे करें इस्तेमाल, आंखों की सूजन होगी दूर


By Sahil23, Aug 2023 08:00 AMnaidunia.com

खीरे के छिलके

ज्यादातर लोग खीरे खाने के बाद छिलकों को फेंक देते हैं। हालांकि, खीरे की तरह इसके छिलकों का भी काफी फायदा मिलता है।

फायदे

खीरे के छिलके फाइबर से भरपूर होते हैं। इसके अलावा, इनमें पोटेशियम, मैग्नीशियम और सिलिका जैसे खनिज पाए जाते हैं।

आंखों की सूजन

खीरे के ठंडे छिलकों को आंखों पर लगाने से सूजन को कम करने में मदद मिलती है। इसकी मदद से आंख के आसपास के हिस्से को हाइड्रेट रखा जा सकता है।

खीरे को करें कद्दूकस

आप खीरे को कद्दूकस करके भी आंखों की सूजन से राहत पा सकते हैं। इसकी प्यूरी को भी आंखों के नीचे लगा सकते हैं।

शरीर को बनाता है ठंडा

खीरे के छिलकों में कूलिंग गुण होते हैं, जो गर्मी के समय में बॉडी को ठंडा रखने में मदद करते हैं। इसकी मदद से आप गर्मी को मात दे पाएंगे।

फेस पैक

खीरे और इसके छिलके की मदद से आप एक फेस पैक भी तैयार कर सकते हैं। फेस पैक को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए इसमें शहद को भी शामिल करें।

रिवर्स स्किन टैनिंग

खीरे में ब्लीचिंग गुण पाया जाता है, जो त्वचा के टैन से राहत दिलाने में मदद करता है। बशर्ते खीरे के रस को कद्दूकस कर चेहरे पर अप्लाई करना होगा।

सेहत के लिए फायदेमंद

सभी को पता है कि खीरा खाना शरीर के लिए बेहद फायेदमंद होता है। खीरे के छिलकों का प्रयोग न करने वालों को भी कम से कम खीरे का सेवन करना चाहिए।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गले की खराश और दर्द को दूर करेंगे ये घरेलू उपाय