स्लो एजिंग के लिए दही में मिलाकर लगाएं बस यह 1 चीज


By Ram Janam Chauhan11, Jan 2025 04:04 PMnaidunia.com

स्लो एजिंग के लिए दही में इस एक चीज को मिलाकर लगाना फायदेमंद हो सकता है। साथ ही, इससे त्वचा को चमकदार और ग्लोइंग बनाने में भी मदद मिल सकती है।

स्लो एजिंग में फायदेमंद दही

दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने, त्वचा को साफ करने और मुलायम बनाने में मदद करता है।

हल्दी के फायदे

हल्दी में करक्यूमिन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे त्वचा की झुरियां कम करने और एजिंग की समस्या से राहत मिल सकती है।

फेस पैक कैसे बनाएं

फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच दही लें, फिर 1-2 चम्मच हल्दी लें, इसके बाद इन दोनों को मिक्स करें, जब तक पेस्ट तैयार नहीं हो जाता है।

फेस पैक कैसे लगाएं

पेस्ट तैयार होने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं, फिर 15-20 मिनट इंतजार करें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।

झुर्रियों की समस्या से राहत

हल्दी और दही को चेहरे पर मिलाकर लगाने से झुर्रियों की समस्या को कम करने और त्वचा ग्लोइंग बनाने में मदद मिल सकती है।

डार्क स्पॉट कम करें

इसे इस्तेमाल करने से पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट और सन बर्न जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है।

कितनी बार लगाएं

हफ्ते में 2-3 बार इस फेस पैक को इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा को साफ रखने में मदद मिल सकती है।

दही में हल्दी मिलाकर लगाने इस समस्या से राहत मिल सकती है। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

बाइक चलाते समय लगती है सीने में ठंड, रखें 2 चीजें