Desi Ghee for Skin: ''देसी घी' से चेहरा बनता है चमकदार


By Shivansh Shekhar26, Sep 2023 12:30 PMnaidunia.com

घी के फायदे

घी न केवल स्वास्थ्य बल्कि स्किन के लिए भी कई गुना फायदेमंद है। आयुर्वेद में देसी घी का इस्तेमाल तमाम बीमारियों के लिए किया जाता है।

मिलते हैं 4 फायदे

देसी घी को चेहरे पर लगाने से 4 अलग-अलग फायदे मिलते हैं। आइए उन फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ड्राईनेस होगा दूर

घी में मौजूद विटामिन ए और ओमेगा 3 फैटी एसिड स्किन को प्राकृतिक हाइड्रेट करता है। यह चेहरे पर अंदर तक मॉस्चयुराइज भी करते हैं।

स्मूथ और सॉफ्ट

इसके इस्तेमाल से स्किन स्मूथ और सॉफ्ट होता है और इसके साथ-साथ स्किन की ड्राईनेस पूरी तरह से दूर हो जाती है।

पिगमेंटेशन दूर

घी स्किन के कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाने का काम भी करता है। जिससे त्वचा की चमक बढ़ाने के साथ-साथ पिगमेंटेशन की परेशानी को कम करता है।

पिगमेंटेशन दूर

घी स्किन के कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाने का काम भी करता है। जिससे त्वचा की चमक बढ़ाने के साथ-साथ पिगमेंटेशन की परेशानी को कम करता है।

ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम

इसमें पाई जाने वाली एंटीऑक्सीडेंट क्वालिटी ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करती है, जिससे पिगमेंटेशन के दाग भी दूर होते हैं।

झुर्रियां होंगी कम

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि देसी घी में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है। ये रिंकल्स और फाइन लाइन को कम करता है।

चेहरे पर ग्लो

आप अपने चेहरे पर रोजाना देसी घी का मसाज कर सकते हैं। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है और चेहरे पर ग्लो आता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Basil Seeds: शुगर से लेकर मोटापे तक के लिए काल है ये छोटे बीज