फैटी लिवर से छुटकारा दिलाएगा कालमेघ, जानें इस्तेमाल का सही तरीका


By Arbaaj08, May 2025 12:00 PMnaidunia.com

अगर आप फैटी लिवर के शिकार हो चुके हैं, तो कालमेघ का इस्तेमाल करना चाहिए। आइए इसके इस्तेमाल करने का सही तरीका जानते हैं।

फैटी लिवर की समस्या

गलत खानपान के कारण इन दिनों लोगों में फैटी लिवर की समस्या बढ़ रही है। लिवर में फैट जमने को फैटी लिवर कहा जाता है।

फैटी लिवर दूर करने के लिए कालमेघ

कालमेघ एक औषधि हैं, जिसका इस्तेमाल कई समस्याओं में किया जाता है। फैटी लिवर को दूर करने में भी कालमेघ का इस्तेमाल किया जाता है।

कालमेघ का इस्तेमाल कैसे करें?

फैटी लिवर से छुटकारा पाने के लिए कालमेघ का इस्तेमाल काढ़ा बनाकर करना चाहिए। इसका काढ़ा पीने से फैटी लिवर की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

कालमेघ का काढ़ा कैसे बनाएं?

कालमेघ का 6 ग्राम चूर्ण को रात में 1 गिलास पानी में डालकर उबालें। उबालने के बाद सुबह कालमेघ का तैयार काढ़ा पिएं।

फैटी लिवर से निजात

इस तरह से कालमेघ का काढ़ा बनाकर पीने से फैटी लिवर की समस्या से निजात मिल सकती है। साथ ही, लिवर हेल्थ में सुधार होता है।

सावधानियां

कालमेघ का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में न करें और यदि किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह लें।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सौंफ, जीरा और धनिया का पानी पीने से सेहत को मिल सकते हैं 5 जादुई फायदे