भांग का नशा उतारने के लिए काफी है नींबू, ऐसे लें


By Sahil25, Mar 2024 08:56 AMnaidunia.com

होली पर भांग

रंगों के त्योहार होली को सेलिब्रेट करने के लिए लोग भांग भी पीते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि बगैर भांग पिएं होली का पर्व अधूरा है।

भांग का नशा

होली के मौके पर ठंडाई में मिलाकर भांग का सेवन किया जाता है। ज्यादा भांग पीने की वजह से नशा भी हद से ज्यादा हो जाता है।

खट्टे फल खाएं

भांग का नशा उतारने के लिए आप कोई भी खट्टा फल खा सकते हैं। दरअसल, खट्टे फल के तत्व भांग से लेकर शराब का नशा उतारने में मददगार है।

नींबू का करें इस्तेमाल

यदि होली के मौके पर भांग का नशा नहीं उतर रहा है तो नींबू का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप नींबू का कई तरीके से सेवन कर सकते हैं।

गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं

नशा जल्दी से उतारने के लिए गुनगुने पानी में मिलाकर नींबू का रस पिएं। माना जाता है कि इसे पीने के बाद नशा तुरंत उतर जाता है।

नींबू को चाटना भी फायदेमंद

यदि आप भांग का नशा उतारना चाहते हैं तो नींबू को चाटना भी फायदेमंद साबित हो सकता है। नींबू के ऊपर थोड़ा नमक भी आप लगा सकते हैं।

उतर जाएगा हैंगओवर

नींबू को चाटने मात्र से भांग का हैंगओवर उतर जाता है। इतना ही नहीं, शराब का नशा उतारने के लिए भी नींबू का सेवन किया जाता है।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सूचना के उद्देश्य से दी गई है। इसे आपको पेशेवर चिकित्सा सलाह के तौर पर लेने की गलती नहीं करनी चाहिए।

यहां हमने जाना कि भांग का नशा कैसे दूर कर सकते हैं। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कौन से हरे जूस पीने पीने से ब्लड शुगर होगा कंट्रोल?