बालों को घना और लंबा बनाने के लिए आज के जमाने में लोग कई प्रकार के केमिकल प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं। आइए जानते हैं मेथी के इस्तेमाल से बाल लंबा करने के ट्रिक्स।
मेथी में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, जिंक और फास्फोरस अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं।
कोलेजन प्रोडक्शन के लिए मेथी में मौजूद विटामिन C बेहद महत्वपूर्ण होता है। मेथी के बीज बालों के साथ-साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं।
रात भर मेथी को पानी में भिगोकर रखने से और सुबह उसे बालों में लगाने से हेयर फॉल में भी आराम मिलता हैं। बालों में 15 मिनट के लिए इसे पीसकर बालों में लगा लें।
हेयर फॉल से बचाव और बालों के ग्रोथ के लिए नारियल का तेल उबालें और जब वो लाल रंग का हो जाए तो हफ्ते में 2 बार इसकी सर से मसाज करें। ऐसा करने से बाल भी उगते और हेयर फॉल भी रुकेगा।
अंडे की जर्दी और मेथी के बीज का पेस्ट बनाएं और स्कैल्प में लगाए। ऐसा करने से ड्राइनेस और खुजली से छुटकारा मिलेगा। 30 मिनट बालों को धो लें।
डैंड्रफ कम करने के लिए मेथी के बीज का दही के साथ पेस्ट बनाएं और बालों पर अप्लाई करें। इसके एक गैप में नियमित सेवन से डैंड्रफ में कमी आती हैं।
सफेद बालों के लिए करी पत्ते और मेथी के बीज का पेस्ट बना लें और 30 मिनट के लिए इसे बालों पर अप्लाई करें। 30 मिनट बाद अपने बालों को धो लें। ऐसा करने से आपके बाल जल्द काले होने लगेंगे।