बालों में तेल लगाने का सही तरीका


By Arbaaj18, Feb 2024 01:25 PMnaidunia.com

बालों में तेल

बालों में तेल लगाना फायदेमंद माना जाता है, लेकिन बालों में आज भी कई लोग गलत तरीके से तेल लगाते है जिसके कारण उसका फायदा बालों को नहीं मिलता है।

तेल लगाने का सही तरीका

अगर आप बालों में सही तरीके से तेल लगाते है, तो उसका फायदा भी मिलता है। आइए जानते है कि कैसे बालों में तेल लगाना चाहिए।

जोर से रगड़े नहीं

आमतौर पर लोग जब बालों में तेल लगाते है, तो बालों को जोर-जोर से रगड़ते है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।

हल्के हाथों से समाज करें

बालों में जब तेल लगाएं, तो सबसे पहले बालों पर तेल रखें फिर हाथों की उंगलियों से हल्का-हल्का बालों की समाज करें।

रात में तेल लगाएं

अगर आपको सुबह बालों में शैंपू लगाना है, तो एक रात पहले बालों में तेल लगाएं फिर सुबह अच्छे से शैंपू करें, लेकिन अगर आपके बाल ऑयली है, तो ऐसा न करें।

बालों में डैंड्रफ

अगर आपके बालों में डैंड्रफ है, तो तेल को हल्का गर्म करके ही लगाएं। गर्म तेल बालों में लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है।

कंघी ऐसे करें

कंघी करते समय भी लोग जल्दी-जल्दी करते है जिसके कारण बाल कमजोर हो सकते है इसलिए कंघी बालों में धीरे-धीरे करें।

तेल लगाने के फायदे

बालों में तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है इसके साथ ही उन्हें ड्राई और डैमेज होने से भी बचाती है इसलिए बालों में तेल लगाना चाहिए।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

खोखली हड्डियों में जान भर देगा ये 1 फल