किडनी स्टोन को बाहर निकाल देगा यह 1 पत्ता


By Sahil18, Mar 2024 03:48 PMnaidunia.com

किडनी स्टोन

शरीर से कैल्शियम, ऑक्सालेट और यूरिक एसिड जैसे अपशिष्ट पदार्थों के बाहर न निकलने पर किडनी में पथरी की समस्या इंसान को परेशान करती है।

शरीर को होती हैं ये दिक्कतें

किडनी स्टोन की वजह से शरीर को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस वजह से पेशाब में जलन, पेट में दर्द और शरीर की एक तरफ दर्द होने लगता है।

पत्थरचट्टा का पत्ता

किडनी स्टोन को बाहर निकालने के लिए पत्थरचट्टा का पत्ते का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। सवाल खड़ा होता है कि इस पत्ते का इस्तेमाल किस तरीके से करना चाहिए।

पत्थरचट्टा के पत्ते का काढ़ा पिएं

किडनी की पथरी को बाहर निकालने के लिए पत्थरचट्टा के पत्ते का काढ़ा पिएं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो यह काढ़ा आपके काफी काम आ सकता है।

थोड़ी-थोड़ी देर में पिएं काढ़ा

पत्थरचट्टा का काढ़ा आपको दिन में थोड़ी-थोड़ी देर बाद पीते रहना होगा। ऐसा नियमित तौर पर करने से पेशाब के जरिए पथरी बाहर निकल जाएगी।

टुकड़ों में टूट जाएगी पथरी

पत्थरचट्टा के पत्तों का काढ़ा बनाकर उसमें शहद और शिलाजीत को अच्छे से मिला लें। फिर इसका नियमित सेवन करने से पथरी टुकड़ों में टूट जाएगी।

शरीर से बाहर निकलेगा स्टोन

पत्थरचट्टा के पत्तों का नियमित इस्तेमाल करने से किडनी स्टोन शरीर से बाहर निकल जाएगा। बशर्ते इसका सेवन करने के दौरान कुछ सावधानियां भी आपको बरतनी होगी।

पुनर्नवा भी फायदेमंद

किडनी की पथरी को निकालने के लिए पुनर्नवा को भी लाभकारी माना जाता है। कई रिसर्च में भी दावा किया गया है कि पथरी के मरीजों के लिए पुनर्नवा संजीवनी का काम करता है।

यहां हमने जाना कि किडनी स्टोन के लिए पत्थरचट्टा का कैसे इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसी ही अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जूस पीने का सही समय क्या है?