आज के समय में बढ़ते प्रदूषण, अधिक गर्मी और धूल के कारण स्किन का निखार कहीं गायब हो जाता है। रोजाना बाहर आने-जाने से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में आज हम इस लेख में आपको एक ऐसे दाल के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके स्किन का खोया निखार लाने में मदद करेगी। साथ ही यह स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाने में मदद करेगी।
जी हां, हम बात कर रहें हैं मसूर दाल की। यह सेहत के साथ ही स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करती है। यह दाल स्किन को एक्सफोलिएट करने, टैन हटाने और निखार लाने में कारगर है।
मसूर दाल में नेचुरल एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को साफ और चमकदार बनाते हैं। इसके रोजाना इस्तेमाल से टैनिंग और चेहरे के दाग-धब्बे को कम करने में मदद मिलती है।
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच मसूर दाल चाहिए, जो रात भर पानी में भिगोई हो। साथ ही एक चम्मच दही और एच चुटकी हल्दी लें।
इसे बनाने के लिए मसूर दाल को मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें। अब इसमें एक चम्मच दही और एच चुटकी हल्दी मिला लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाएं, फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2-3 बार कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल रात के समय करने से बेहतर परिणाम मिलते हैं। नेचुरल होने के कारण इस फेस पैक के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।
गर्मियों में चेहरे को चमका देगी मसूर दाल का फेस पैक। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com