नहीं झड़ेंगे बाल, रोजमेरी इन 4 तरीकों से लगाएं


By Sahil13, Mar 2024 05:29 PMnaidunia.com

हेयर फॉल

बालों के झड़ने की परेशानी से ज्यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं। हेयर फॉल की रोकथाम के लिए आप रोजमेरी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

रोजमेरी का करें इस्तेमाल

सवाल खड़ा होता है कि हेयर फॉल को रोकने के लिए रोजमेरी का किस तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।

रोजमेरी का तेल लगाएं

बालों की मजबूती के लिए आप रोजमेरी के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह तेल बालों के टूटने की परेशानी को काफी हद तक रोक सकता है।

रोजमेरी टी से करें हेयर वॉश

बालों को लंबा बनाने के लिए रोजमेरी की चाय बेहद फायदेमंद है। इस चाय का इस्तेमाल आप बाल धोने के लिए भी कर सकती हैं।

शैंपू के तौर पर करें इस्तेमाल

रोजमेरी का इस्तेमाल शैंपू के तौर पर भी किया जाता है। रोजमेरी के शैंपू से बालों की कमजोरी को बेहद आसानी से दूर किया जा सकता है।

रोजमेरी सीरम

ज्यादातर लड़कियां रोजमेरी का इस्तेमाल हेयर सीरम के रूप में भी करती है। इस तरीके से रोजमेरी का प्रयोग करने से भी बालों के झड़ने की परेशानी दूर हो सकती है।

रोजमेरी के पत्ते

यदि आप चाहे तो रोजमेरी के पत्तों को भी बालों पर अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए रोजमेरी का पेस्ट एक कटोरी में बनाकर अपने बालों पर लगाएं।

बाल बनेंगे मजबूत

रोजमेरी का इस्तेमाल कुछ दिनों तक करने से आपको खुद बदलाव देखने को मिलेगा। बाल दिखने में सुंदर बनेंगे और मजबूती भी बढ़ेगी।

यहां हमने जाना के रोजमेरी का इस्तेमाल करने से बालों को मजबूत बनाया जा सकता है। ऐसी ही अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हेल्दी दिखने वाले ये फूड्स हैं बेहद अनहेल्दी