सर्दियों के दिन शुरू होते ही एड़ियों का फटना शुरू हो जाता है। ऐसे में किसी भी तरह की क्रीम या कुछ भी लगाने का फायदा नहीं होता है।
अब सवाल खड़ा होता है कि एड़ियों के फटने पर क्या लगाना चाहिए। दरअसल, मोमबत्ती का मोम लगाने से इस परेशानी से आपको राहत मिल सकती है।
आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन मोम का इस्तेमाल करने से सर्दियों में एड़ियों के फटने की समस्या दूर हो जाती है। चलिए जान लेते हैं कि मोम का कैसे इस्तेमाल करना है।
एड़ियों के फटने की परेशानी से बचने के लिए सबसे पहले मोम को पिघला लें। मोम पिघलाकर एक कटोरी में एकत्रित कर लें और इसमें कुछ चीजें और मिलाएं।
अब अपनी आवश्यकता के अनुसार, मोम में नारियल का तेल मिला लें। बता दें कि नारियल तेल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
मोम में नारियल तेल मिलाने के बाद थोड़ी मात्रा में एलोवेरा जेल मिक्स करें। 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाने से मिश्रण ज्यादा असरदार हो जाएगा।
मोम का यह मिश्रण लगभग तैयार हो चुका है। बस अब आपको इसमें एसेंशियल ऑयल मिलाना होगा और इसे अच्छे से मिक्स भी कर लें।
इस पेस्ट को रोजाना एडियों पर अप्लाई करने से एड़ियों के फटने की परेशानी दूर हो जाएगी। सर्दियों के मौसम में आप इसका नियमित भी इस्तेमाल कर सकते हैं।