सहवाग का आईपीएल करियर कैसा रहा था?


By Prakhar Pandey07, Feb 2024 10:57 AMnaidunia.com

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग की गिनती भारत के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में होती है। लगभग 15 साल लंबे क्रिकेट करियर में वीरु ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। आइए जानते है वीरु के आईपीएल करियर के बारे में।

आईपीएल करियर

वीरू एक ओपनिंग बैट्समैन थे जो हमेशा नंबर 1 पर ही बल्लेबाजी करने आते थे। वीरू ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी। बाद में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेला था।

डेब्यू मैच

2008 में वीरू ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए अपना डेब्यू किया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में वीरू ने सिर्फ 12 रन ही बनाए थे। वीरू को आईपीएल 2008 सीजन में दिल्ली का कप्तान भी बनाया गया था।

कुल आईपीएल मैच

सहवाग ने अपने आईपीएल करियर में 104 मैच खेले है। 104 पारियों में सहवाग ने 27.56 की औसत से 2 हजार 728 रन बनाए है।

स्ट्राइक रेट

वीरु आईपीएल में 155.44 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते थे। दिल्ली के लिए खेलते हुए सहवाग 5 बार नॉट आउट वापस लौटे थे।

शतक और अर्धशतक

सहवाग ने आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलते हुए 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाए थे। वीरू का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 122 रन था।

छक्के और चौके

दिल्ली के लिए खेलते हुए वीरु ने 334 चौके और 106 छक्के लगाए थे। अपना आखिरी आईपीएल मैच वीरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2015 में खेला था। इस समय सहवाग की उम्र 45 साल है।

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए सहवाग ने 50 गेंदों में शतक पूरा किया था। इसी मैच में वीरू ने अपना 58 गेंदों पर 122 का बेस्ट स्कोर भी बनाया था। इस पारी में सहवाग ने 12 चौके और 8 छक्के लगाए थे।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 30 सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज