फाइटर के बाद अब इन फिल्मों में नजर आएंगे ऋतिक रोशन


By Prakhar Pandey29, Jan 2024 11:10 AMnaidunia.com

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन की फिल्मों को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। आइए जानते है ऋतिक रोशन की फाइटर के बाद आने वाली फिल्में के बारे में।

कैसा शुरू हुआ 2024?

ऋतिक के लिए साल 2024 काफी अच्छा शुरू हुआ है। 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फाइटर को फैंस का काफी सारा प्यार मिल रहा है।

एरियल एक्शन थ्रिलर मूवी

फाइटर एक एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म है। मूवी में ऋतिक आसमान और जमीन दोनों में ही बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस करते दिखाई दिए है।

बॉक्स ऑफिस पर फाइटर

फाइटर को बॉक्स ऑफिस पर भी काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। मूवी का कलेक्शन अपने पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। मूवी का कलेक्शन ऋतिक की आने वाली फिल्मों के लिए काफी उम्मीद पैदा कर रहा है।

स्पाई यूनिवर्स की फिल्में

स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में कबीर यानी ऋतिक काफी खास किरदार है। वॉर में ऋतिक ने कबीर के किरदार को बहुत ही अच्छे से निभाया था। स्पाई यूनिवर्स की यह पहली फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी।

वॉर 2

ऋतिक रोशन की अगल फिल्म का निर्देशन भी सिद्धार्थ आनंद ही करने वाले है। फाइटर और उससे पहले वॉर भी सिद्धार्थ ने ही निर्देशित की थी। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज हो सकती है।

क्रिश फ्रेंचाइजी

राकेश रोशन द्वारा शुरू की गई क्रिश फ्रेंचाइजी ने वर्ल्डवाइड ऋतिक को काफी पॉपुलर किया था। फिल्म के चौथे पार्ट पर भी काम चालू है।

क्रिश 4

क्रिश 4 एक साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक की यह फिल्म इस समय प्री-प्रोडक्शन में है। जल्द ही मूवी की रिलीज डेट फाइनल होगी।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

BB Winner: विजेता बने मुनव्वर फारुकी, ट्रॉफी के साथ डोंगरी जाएगा ये सब कुछ