पुष्कर, अजमेर से करीब 12 किलोमीटर दूर है। यहां हर साल बड़ी धूमधाम से ये मेला लगता है।
पुष्कर देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में भी शामिल है। यहां ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर स्थित है।
इसे सबसे बड़ा ऊंट फेस्टिवल भी कहा जाता है। यहां मवेशियों का सबसे बड़ा बाजार लगता है।
सीएम अशोक गहलोत ने पूजा-अर्चना के साथ पुष्कर मेले का शुभारंभ किया और दीपदान कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
हर साल पुष्कर मेला कार्तिक पूर्णिमा के दौरान आयोजित होता है। इस साल यह मेला 1 नवंबर से 8 नवंबर तक चलेगा।