फिल्म इंडस्ट्री में हुमा ने अपनी अदाकारी और कलाकारी से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। आइए देखते हैं हुमा के वेडिंग परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक्स को।
हुमा ग्रीन कलर के शरारा सेट में ट्रांसपेरेंट दुपट्टा कैरी किए हुए बेहद खूबसूरत दिख रही है। वेडिंग सीजन में हुमा का ये लुक आप भी ट्राई कर सकती है।
पर्पल कलर की स्लिट साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लाउज में डीवा कहर ढाती नजर आ रही है। वेवी हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुमा अपने लुक को पूरा करने का काम कर रही है।
व्हाइट कलर के सेक्विन लहंगे और स्लीवलेस ब्लाउज में एक्ट्रेस श्रग कैरी किए हुए बेहद प्रिटी लग रही है। कानों में झुमका पहने और सटल मेकअप लगाए डीवा बेहद सुंदर दिख रही है।
हैवी एम्ब्रॉएडर्ड लहंगा और हॉफ स्लीव ब्लाउज में डीवा बेहद ग्लैमरस लग रही है। हैवी पर्ल नेकलेस पहने हुए हुमा मांग टीका लगाए अपने लुक को बेहद दिलकश बनाने का काम कर रही है।
सिल्वर कलर की शिमड़ी साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज में हुमा बेहद गॉर्जियस दिख रही है। एक्ट्रेस स्ट्रेट हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए बेहद प्यारी लग रही है।
हैवी एम्ब्रॉयडर्ड अनारकली सूट और नेट दुपट्टे में डीवा बेहद स्टनिंग लग रही है। एक्ट्रेस हाथों में ग्रीन कलर का पर्स लिए हुए बेहद स्वीट स्माइल देती नजर आ रही है।
व्हाइट सिंपल सूट में हैवी इयररिंग्स पहने हुए हुमा बेहद कमाल की दिख रही है। डीवा एक फैशनिस्टा है, अपनी इस तस्वीर में भी अपने शानदार फैशन सेंस दिखाती नजर आ रही है।