पूजा-पाठ में पति-पत्नी का साथ में बैठना क्यों माना जाता है जरूरी?


By Arbaaj19, Sep 2023 03:42 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म

पूजा-पाठ को लेकर हिंदू धर्म में कई नियम है, जिसका सभी को पालन करना पड़ता है। उन्हीं में से एक पति-पत्नी के बैठने को लेकर भी है।

दिशाओं का महत्व

हिंदू धर्म में दिशाओं का काफी महत्व होता है। मान्यताओं के अनुसार पत्नी अपने पति के बाईं तरफ ही बैठती है।

मान्यताएं

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक स्त्रियों की उत्पत्ति भगवान शिव के बाएं अंग से हुई है और माता पार्वती का स्थान भी उनके बाईं तरफ ही है।

पति के किस ओर बैठे पत्नी

धार्मिक कार्यक्रमों में पत्नी को हमेशा पति के दाहिनी ओर ही बैठना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि यदि पत्नी इसके विपरीत दिशा में बैठती है तो पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है।

बाईं ओर क्यों नहीं बैठती पत्नी

अब सवाल आता है कि आखिर पत्नी बाईं ओर क्यों नहीं बैठती है। मान्यताओं के अनुसार बाईं तरफ हृदय का स्थान होता है 

ध्यान केंद्रित

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूजा में इस दिशा में बैठने पर ध्यान केंद्रित रहता है और पूजा सफल होती है।

ज्योतिष लाभ

पत्नियों को इस दिशा में बैठने पर पति का काफी प्यार प्राप्त होता है और सदैव पति के दिलों पर राज करती हैं।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नारियल के इस एक उपाय से होगा भाग्योदय