विश्व कप की समाप्ति के साथ ही फिर एक बार आईसीसी की रैंकिंग में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन भारत टूर्नामेंट में घुसा भी बतौर नंबर 1 था और निकला भी नंबर 1 है। आइए देखते है रैंकिंग लिस्ट।
आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत ने विश्व कप फाइनल में हार के बाद भी अपना पहला स्थान कायम रखा है। भारत 6290 प्वाइंट और 121 की रेटिंग के साथ नंबर 1 पर है।
2023 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया भी 114 की रेटिंग और 4318 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में अपना छठवां खिताब जीता हैं।
वर्ल्ड कप 2023 की रनर अप टीम रही दक्षिण अफ्रीका ने भी पूरे टूर्नामेंट बेहतरीन प्रदर्शन किया थी। 3550 प्वाइंट और 111 की रेटिंग के साथ अफ्रीका तीसरे पायदान पर है।
पाकिस्तान के लिए 2023 विश्व कप कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि टीम प्वाइंट्स टेबल पर पांचवे स्थान पर रही थी, इस समय पाक 111 की रेटिंग और 3874 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है।
भारत के हाथों सेमीफाइनल हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई न्यूजीलैंड के लिए यह टूर्नामेंट काफी बेहतरीन रहा है। न्यूजीलैंड इस समय रैंकिंग में 102 की रेटिंग और 4189 प्वाइंट के साथ पांचवे नंबर है।
2019 की विश्व विजेता रही इंग्लैंड के लिए 2023 विश्व कप बिल्कुल भी खास नहीं रहा है। इंग्लैंड ने 97 की रेटिंग और 3509 प्वाइंट्स के साथ छठवें स्थान पर है।
विश्व कप 2023 में औसत प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका आईसीसी की वनडे रैंकिंग में सातवें स्थान पर है। श्रीलंका के पास 4082 प्वाइंट्स और 89 की रेटिंग है।