ऑस्ट्रेलिया के छठवें विश्व कप जीत के साथ ही भारत एक बेहतरीन रनर-अप बनकर सामने आई है। आइए बात करते है भारत के विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में।
भारत विश्व कप जीतने से महज एक कदम पीछे रह गया हो, लेकिन टूर्नामेंट में यह सफर शानदार रहा है। भारत ने लगातार 45 दिन तक 140 करोड़ भारतीयों को अपने खेल से खुश किया है।
ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट की हार के बाद खिलाड़ियों की आंखें नम थी। रोहित जहां अपने आंसू छिपाते नजर आएं, वहीं सिराज मैदान पर ही टूट गए। कोहली भी नम आंखों के साथ कंगारुओं को बधाई देते नजर आएं।
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। फाइनल में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन लड़ाई तारीफ योग्य रही हैं।
पूरे टूर्नामेंट सेल्फलेस प्रदर्शन करने वाले रोहित ने बतौर कप्तान सबसे अधिक 597 रन बनाए थे। वहीं रोहित के नाम एक विश्व कप में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
2023 विश्व कप में अपने करियर का 50वां शतक लगाने वाले कोहली के लिए भी यह टूर्नामेंट बेहद खास रहा हैं। कोहली ने इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया हैं।
पूरे टूर्नामेंट में शमी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाज को घुटने पर लाने का काम किया था। शमी ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 23 विकेट लिए थे। शमी को सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए सम्मानित किया गया हैं।
कोहली ने इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे। वहीं शमी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक 57 रन देकर 7 विकेट लिए थे।