World Cup 2023: यादगार रहा सफर, रिकॉर्ड्स में बेजोड़ रहेगी इंडिया


By Prakhar Pandey20, Nov 2023 12:40 PMnaidunia.com

विश्व कप 2023

ऑस्ट्रेलिया के छठवें विश्व कप जीत के साथ ही भारत एक बेहतरीन रनर-अप बनकर सामने आई है। आइए बात करते है भारत के विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में।

शानदार रहा सफर

भारत विश्व कप जीतने से महज एक कदम पीछे रह गया हो, लेकिन टूर्नामेंट में यह सफर शानदार रहा है। भारत ने लगातार 45 दिन तक 140 करोड़ भारतीयों को अपने खेल से खुश किया है।

नम थी आँखे

ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट की हार के बाद खिलाड़ियों की आंखें नम थी। रोहित जहां अपने आंसू छिपाते नजर आएं, वहीं सिराज मैदान पर ही टूट गए। कोहली भी नम आंखों के साथ कंगारुओं को बधाई देते नजर आएं।

रिकॉर्ड्स में आगे भारत

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। फाइनल में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन लड़ाई तारीफ योग्य रही हैं।

रोहित शर्मा

पूरे टूर्नामेंट सेल्फलेस प्रदर्शन करने वाले रोहित ने बतौर कप्तान सबसे अधिक 597 रन बनाए थे। वहीं रोहित के नाम एक विश्व कप में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

विराट कोहली

2023 विश्व कप में अपने करियर का 50वां शतक लगाने वाले कोहली के लिए भी यह टूर्नामेंट बेहद खास रहा हैं। कोहली ने इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया हैं।

मोहम्मद शमी

पूरे टूर्नामेंट में शमी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाज को घुटने पर लाने का काम किया था। शमी ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 23 विकेट लिए थे। शमी को सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए सम्मानित किया गया हैं।

शतक और विकेट

कोहली ने इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे। वहीं शमी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक 57 रन देकर 7 विकेट लिए थे।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Icc World Cup Final: फाइनल में पहुंचने के बाद कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन?