बीते शुक्रवार को मोहाली में पहले वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है।
पहले गेंदबाजी से मोहम्मद शमी 5 विकेट लिए, उसके बाद शुभमन गिल (74) और ऋतुराज गायकवाड़ (71) रन की शतकीय साझेदारी ने कंगारुओं को पस्त कर दिया।
भारत इससे पहले वर्ष 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में जीत दर्ज की थी। अब 27 साल बाद टीम इंडिया को यहां जीत मिली है।
वहीं, पहले वनडे मैच में बड़े अंतर से ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गया है।
इससे पहले भारत टेस्ट और टी20 में नंबर 1 पर विराजमान है। अब वनडे में भी यह कारनामा करके तीनों फॉर्मेट्स में भारत राज कर रहा है।
इससे पहले भारत टेस्ट और टी20 में नंबर 1 पर विराजमान है। अब वनडे में भी यह कारनामा करके तीनों फॉर्मेट्स में भारत राज कर रहा है।
इससे पहले वनडे में पाकिस्तान नंबर 1 पर विराजमान था, अब भारत ने उसे पछाड़कर अपने पैर जमा लिए है।
भारत कभी इंटरनेशनल मैचों की तीनों फॉर्मेट्स में नंबर 1 पर नहीं था, इससे पहले साउथ अफ्रीका 2013 में वनडे, टेस्ट और टी20 में नंबर 1 पर था।
इस मैच में भारत को जीत दिलाने में कप्तान केएल राहुल (58)* और सूर्या (50) ने रनों की जिताऊ पारी खेली।