World Cup 2023 Prize Money: विश्व विजेता पर होगी पैसों की बौछार


By Shivansh Shekhar25, Sep 2023 06:00 PMnaidunia.com

वर्ल्ड कप 2023

इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के हाथों में मिला है। जिसके लिए आईसीसी ने प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया।

करोड़ों में प्राइज मनी

आईसीसी ने प्राइज मनी करोडों में रखी है। खिताब जीतने वाले के साथ-साथ ग्रुप स्टेज में रहने वाली टीमों पर भी पैसे की बरसात होगी। कुल 83.7 करोड़ रुपए की प्राइज मनी होगी।

खिताब जीतने वाली टीम

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने वाली टीम को करीब 33.22 करोड़ भारतीय रुपए मिलेंगे। जबकि हारने वाली टीम को लगभग 16.61 करोड़ मिलेंगे।

सेमीफाइनल वाली टीमें

वहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को करीब 6.64 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ऐसे समझें तो कुल 13.29 करोड़ रुपए सेमीफाइनलिस्ट को मिलेंगे।

Super 6 टीमों को

इसके साथ-साथ ग्रुप स्टेज के सुपर 6 में रहने वाली टीमों को करीब 86.09 लाख रुपए दिए जाएंगे। कुल इस चरण के लिए 4.98 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Super 6 टीमों को

इसके साथ-साथ ग्रुप स्टेज के सुपर 6 में रहने वाली टीमों को करीब 86.09 लाख रुपए दिए जाएंगे। कुल इस चरण के लिए 4.98 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

सभी टीमों को

इसके बाद अंत में ग्रुप स्टेज के 45 मुकाबले जीतने वाली सभी टीमों को 32.22 लाख रुपए दिए जाएंगे, जो कि बहुत बड़ा रकम है।

ग्रुप स्टेज में खर्चे

ग्रुप स्टेज में वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी कुल 14.95 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करने जा रही है।

होगी पैसों की बरसात

एक ओर से समझें तो इस वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाली सभी टीमों को कुछ न कुछ रुपए आईसीसी देने जा रही है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

INDvsAUS: इंदौर में सूर्या ने मचाया भौकाल, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड