इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के हाथों में मिला है। जिसके लिए आईसीसी ने प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया।
आईसीसी ने प्राइज मनी करोडों में रखी है। खिताब जीतने वाले के साथ-साथ ग्रुप स्टेज में रहने वाली टीमों पर भी पैसे की बरसात होगी। कुल 83.7 करोड़ रुपए की प्राइज मनी होगी।
वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने वाली टीम को करीब 33.22 करोड़ भारतीय रुपए मिलेंगे। जबकि हारने वाली टीम को लगभग 16.61 करोड़ मिलेंगे।
वहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को करीब 6.64 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ऐसे समझें तो कुल 13.29 करोड़ रुपए सेमीफाइनलिस्ट को मिलेंगे।
इसके साथ-साथ ग्रुप स्टेज के सुपर 6 में रहने वाली टीमों को करीब 86.09 लाख रुपए दिए जाएंगे। कुल इस चरण के लिए 4.98 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इसके साथ-साथ ग्रुप स्टेज के सुपर 6 में रहने वाली टीमों को करीब 86.09 लाख रुपए दिए जाएंगे। कुल इस चरण के लिए 4.98 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इसके बाद अंत में ग्रुप स्टेज के 45 मुकाबले जीतने वाली सभी टीमों को 32.22 लाख रुपए दिए जाएंगे, जो कि बहुत बड़ा रकम है।
ग्रुप स्टेज में वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी कुल 14.95 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करने जा रही है।
एक ओर से समझें तो इस वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाली सभी टीमों को कुछ न कुछ रुपए आईसीसी देने जा रही है।