INDvsAUS: इंदौर में सूर्या ने मचाया भौकाल, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड


By Shivansh Shekhar25, Sep 2023 12:16 PMnaidunia.com

IND vs AUS मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते रविवार को होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला गया।

भारत की खतरनाक बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 399 रनों का विशाल स्कोर ऑस्ट्रेलिया के सामने रख दिया।

सूर्या की ताबड़तोड़ पारी

इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली।

बल्ले से विस्फोट

ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज के पास सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का जवाब नहीं था और रनों की बरसात हो रही थी।

सबसे तेज पचास

सूर्य कुमार यादव ने महज 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर वनडे में सबसे तेज पचास जड़ने का रिकॉर्ड बना दिया।

सबसे तेज पचास

सूर्य कुमार यादव ने महज 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर वनडे में सबसे तेज पचास जड़ने का रिकॉर्ड बना दिया।

टूटा कोहली का रिकॉर्ड

इससे पहले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था, लेकिन सूर्या ने उस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

लगातार 4 छक्के

सूर्य कुमार यादव ने तेज गेंदबाज कैमरून ग्रीन की रडार में लेते हुए पारी के 44वें ओवर में लगातार 4 छक्के जड़ दिए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। जिसके सामने पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम बिखर गई।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Ind vs Aus: क्यों हो रहे भारत की जीत से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया की हार के चर्चे?