Icc World Cup Final: फाइनल में पहुंचने के बाद कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन


By Arbaaj19, Nov 2023 11:38 AMnaidunia.com

विश्व कप 2023

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच आज खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही शानदार प्रदर्शन के बाद अब फाइनल में पहुंच चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

आज भारत के अहमदाबाद स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में भिड़ंत होगी। बता दें कि इससे पहले भी भारत कई बार फाइनल में पहुंच चुकी है।

फाइनल मैच

आज भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में पहुंच चुकी है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। भारत इससे पहले 3 बार और पहुंच चुकी है।

चौथी बार फाइनल

भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में 1983, 2003, 2011 और अब 2023 में एक बार फिर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में जा पहुंची है।

1983 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम पहली बार साल 1983 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में पहुंची थी और इस मैच में भारत को जीत हासिल हुई थी।

2003 वर्ल्ड कप

साल 2003 में भारतीय क्रिकेट टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस विश्व कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।

2011 वर्ल्ड कप

तीसरी बार भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी और इस वर्ल्ड कप में भारत में जीत मिली थी।

2023 वर्ल्ड कप

इस वर्ल्ड कप में भारत शानदार खेल रही है। बता दें कि भारत अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक बार भी नहीं हारी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दो मैच को हार चुकी है।

क्रिकेट से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

भारत को फाइनल तक पहुंचाने में रहा हैं इन खिलाड़ियों का हाथ