अगर घेरे रहती है परेशानियां, तो आज ही करें ये उपाय
By Ekta Sharma2023-05-04, 17:46 ISTnaidunia.com
वास्तु दोष
वास्तु दोष उत्पन्न होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है, जिसके कारण हमारे साथ दुःख और अशुभ घटनाएं घटित होने लगती हैं।
धार्मिक पुस्तकें
वास्तु के अनुसार धार्मिक पुस्तकों और ग्रंथों को हमेशा पश्चिम की तरफ ही रखना चाहिए। किसी दूसरी दिशा में, बेड के अंदर अथवा गद्दे या तकिये के नीचे धार्मिक पुस्तकें रखना शुभ नहीं होता।
झाड़ू का स्थान
घर में सफाई हेतु रखी झाड़ू को दरवाजे के पास नहीं रखें। यदि झाड़ू के बार-बार पैर लगता है, तो यह धन-नाश का कारण होता है। झाड़ू को कभी भी गन्दी जहां पर न रखें।
नींद न आना
यदि घर में किसी सदस्य को रात में नींद नहीं आती या स्वभाव चिड़चिड़ा रहता हो, तो उसे दक्षिण दिशा की तरफ सिर करके शयन कराएं। इससे उसके स्वभाव में बदलाव होगा।
कलह
घर में लगातार तनाव या कलह का माहौल बना रहता है, तो सुबह घर की सफाई के उपरांत हल्दी को जल में घोलकर एक पान के पत्ते की सहायता से अपने सम्पूर्ण घर में छिड़काव करें, इससे घर में लक्ष्मी का वास होगा।
सुंदर चित्र
अपने घर में दीवारों पर सुन्दर, हरियाली से युक्त और मन को प्रसन्न करने वाले चित्र लगाएं। इससे घर के मुखिया को होने वाली मानसिक परेशानियों से निजात मिलती है।
इकट्ठा न होने दें कचरा
घर के उत्तर-पूर्व में कभी भी कचरा इकट्ठा न होने दें और न ही इधर भारी सामान और मशीनरी रखें। अपने वंश की उन्नति के लिये घर के मुख्यद्वार पर अशोक के वृक्ष दोनों तरफ लगाएं।
बालों की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है नारियल तेल, इस तरह करें इस्तेमाल