जानें क्यों पहना जाता है चांदी का छल्ला, ये हैं इसके फायदे


By Sandeep Chourey04, May 2023 03:12 PMnaidunia.com

चांदी के छल्ला क्यों खास

ज्योतिष शास्त्र में हाथ में चांदी का छल्ला पहनने का विशेष महत्व बताया गया है। लाल किताब के मुताबिक जब भाग्य साथ न दे तो इसे जरूर धारण करना चाहिए।

बगैर जोड़ का छल्ला पहनें

चांदी का छल्ला अंगूठे में पहनते हैं। यह बगैर जोड़ का छल्ला रहता है। लड़कियों को अपने बाएं हाथ में और लड़कों को अपने दाएं हाथ में धारण करना चाहिए।

ग्रहों की शांति

ज्योतिष में चांदी का छल्ला चंद्र का कारक माना जाता है। चंद्र की स्थिति में सुधार होने से शुक्र ठीक होता है और शुक्र के ठीक होने से बुध भी प्रभावी हो जाता है।

ज्योतिष से लें सलाह

कुंडली में चंद्र, शुक्र, शनि, सूर्य, राहु और बुध का दोष है तो चांदी का छल्ला किसी ज्योतिष से पूछकर धारण करने से लाभ होता है।

शुक्र ग्रह का प्रभाव

शुक्र ग्रह के मजबूत होने से जीवन में सभी तरह की सुख और सुविधाएं प्राप्त होती हैं और जातक का समाज में भी प्रभाव बढ़ता है। व्यापार में लाभ होता है।

राहु दोष का निवारण

चांदी का छल्ला सूर्य और शनि की स्थिति को मजबूत करता है और भाग्य को जागृत करता है। इसे धारण करने से राहु दोष भी दूर होता है।

vidhi upaye : वैशाखी पूर्णिमा आज, उपाय कर पाएं सुख, सम्पदा और श्रेय