ज्योतिष शास्त्र में हाथ में चांदी का छल्ला पहनने का विशेष महत्व बताया गया है। लाल किताब के मुताबिक जब भाग्य साथ न दे तो इसे जरूर धारण करना चाहिए।
चांदी का छल्ला अंगूठे में पहनते हैं। यह बगैर जोड़ का छल्ला रहता है। लड़कियों को अपने बाएं हाथ में और लड़कों को अपने दाएं हाथ में धारण करना चाहिए।
ज्योतिष में चांदी का छल्ला चंद्र का कारक माना जाता है। चंद्र की स्थिति में सुधार होने से शुक्र ठीक होता है और शुक्र के ठीक होने से बुध भी प्रभावी हो जाता है।
कुंडली में चंद्र, शुक्र, शनि, सूर्य, राहु और बुध का दोष है तो चांदी का छल्ला किसी ज्योतिष से पूछकर धारण करने से लाभ होता है।
शुक्र ग्रह के मजबूत होने से जीवन में सभी तरह की सुख और सुविधाएं प्राप्त होती हैं और जातक का समाज में भी प्रभाव बढ़ता है। व्यापार में लाभ होता है।
चांदी का छल्ला सूर्य और शनि की स्थिति को मजबूत करता है और भाग्य को जागृत करता है। इसे धारण करने से राहु दोष भी दूर होता है।