बिल्ली में भाग्यशाली स्थान को भाप की शक्ति होती है और ये वहीं पर अपना आशियाना बनाती हैं, जहां पॉजिटिव एनर्जी होती है।
यदि घर में मकड़ी जाल बनाए तो इसे अशुभ नहीं बल्कि शुभ समझें। आपकी सारी योजनाएं सफल होने वाली हैं।
सांप दिखना भी शुभ संकेत है। सांप दिखे तो समझ जाना कि जल्द ही रूका काम पूरा होगा और आर्थिक लाभ होगा।
ज्योतिष में मान्यता है कि गलती से उलटे कपड़े पहन लें तो समझ लीजिए कि आपके साथ अब कुछ अच्छा होने वाला है।
अगर आप कहीं जा रहे हैं और अनाचक यदि आपके ऊपर कोई पेड़ का पत्ता गिर जाए ये भी शुभ संकेत होता है।
बारिश के बाद आसमान में इंद्रधनुष दिखने की संभावना बढ़ जाती है। इंद्रधनुष को सौभाग्य की निशानी माना जाता है।