नौकरी में आ रही बाधा तो शनिदेव को ऐसे करें प्रसन्न


By Sandeep Chourey27, Jul 2023 08:48 AMnaidunia.com

न्याय के देवता

वैदिक ज्योतिष में शनिदेव को न्याय और कर्म का देवता माना गया है और ऐसी मान्यता है कि शनिदेव किसी भी जातक को उसके कर्म के अनुसार ही फल देते हैं।

दूर होती है बाधाएं

नौकरी में बाधा आ रही है तो रोज शनिदेव की पूजा जरूर करना चाहिए। पंडित प्रभु दयाल दीक्षित के मुताबिक, शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय जरूर करें।

नौकरी में बाधा

नौकरी में कोई भी बाधा आ रही है, तो शनिवार को शनि मंदिर में तिल के तेल का दीपक जलाएं और 'ओम स: शनैश्चराय नम:' का जाप करना चाहिए।

हनुमान चालीसा पाठ

रोज हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। इससे नौकरी में आ रही चुनौतियों का सामना करने की शक्ति मिलती है।

ये रत्न करें धारण

नौकरी में किसी भी तरह की बाधा आने पर नीलम रत्न जरूर धारण करना चाहिए। शुक्ल पक्ष के शनिवार को मध्यमा उंगली में नीलम धारण करना चाहिए।

घर में लगाएं शनि यंत्र

घर के मंदिर में शनि यंत्र स्थापित करके नियमित पूजा करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। शनि यंत्र के साथ नवग्रहों की भी रोज पूजा करने से करियर में सफलता मिलती है।

दान का महत्व

दान-पुण्य के कार्यों से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। गरीब व जरूरतमंद लोगों को कपड़ा, भोजन, जूते और धन आदि का दान करना शुभ होता है।

मलमास में भूलकर भी न करें तुलसी से जुड़ी ये 5 गलतियां