वैदिक ज्योतिष में शनिदेव को न्याय और कर्म का देवता माना गया है और ऐसी मान्यता है कि शनिदेव किसी भी जातक को उसके कर्म के अनुसार ही फल देते हैं।
नौकरी में बाधा आ रही है तो रोज शनिदेव की पूजा जरूर करना चाहिए। पंडित प्रभु दयाल दीक्षित के मुताबिक, शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय जरूर करें।
नौकरी में कोई भी बाधा आ रही है, तो शनिवार को शनि मंदिर में तिल के तेल का दीपक जलाएं और 'ओम स: शनैश्चराय नम:' का जाप करना चाहिए।
रोज हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। इससे नौकरी में आ रही चुनौतियों का सामना करने की शक्ति मिलती है।
नौकरी में किसी भी तरह की बाधा आने पर नीलम रत्न जरूर धारण करना चाहिए। शुक्ल पक्ष के शनिवार को मध्यमा उंगली में नीलम धारण करना चाहिए।
घर के मंदिर में शनि यंत्र स्थापित करके नियमित पूजा करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। शनि यंत्र के साथ नवग्रहों की भी रोज पूजा करने से करियर में सफलता मिलती है।
दान-पुण्य के कार्यों से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। गरीब व जरूरतमंद लोगों को कपड़ा, भोजन, जूते और धन आदि का दान करना शुभ होता है।