उंगलियों में ये लक्षण उभरें तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है हाइ कोलेस्ट्राल


By Ravindra Soni2023-04-18, 23:33 ISTnaidunia.com

खतरनाक है हाइ कोलेस्ट्राल

आयली, जंक फूड्स का सेवन और अनियमित जीवनशैली की वजह से हाई कोलेस्ट्राल की परेशानी होती है। शरीर में बैड कोलेस्ट्राल बढ़ने से कई गंभीर परेशानियों का खतरा रहता है।

उंगलियों में झुनझुनी

कोलेस्ट्राल बढ़ने पर आपकी उंगलियों में झुनझुनी हो सकती है। इसकी वजह से आपको उंगलियों की नसों में पिन चुभने जैसा महसूस हो सकता है। नसों में ब्लाकेज की वजह से रक्त प्रवाह अनियमित हो जाता है।

उंगलियों में दर्द

शरीर में बैड कोलेस्ट्राल इकट्ठा होने पर आपके हाथ-पैर की उंगलियों में दर्द हो सकता है। धमनियों में कोलेस्ट्राल जमा होने के कारण आपको इस परेशानी का सामना करना पड़ता है।

दबाव पड़ने पर उंगलियों में दर्द

काम करते समय या उंगलियों पर किसी तरह का दबाव पड़ने पर दर्द होना भी हाइ कोलेस्ट्राल का लक्षण हो सकता है। इस स्थिति को नजरअंदाज न करें।

उंगलियों में पीलापन

हाथ की उंगलियों और हथेली में पीलापन भी हाई कोलेस्ट्राल का लक्षण हो सकता है। इसे कतई नजरअंदाज न करें।

दिल के दौरे का खतरा

हाइ कोलेस्ट्राल होने पर आपको दिल का दौरा भी पड़ सकता है। आप कार्डियक अरेस्ट के शिकार हो सकते हैं। लिहाजा, ऐसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें। डाक्टर से परामर्श जरूर लें।

सबसे तेज चार्ज होने टॉप 5 स्मार्टफोन